Friday , 20 September 2024

महिला आयोग की सदस्य ने अस्पताल के निरक्षण के बाद सीएमओ को दी हिदायतें

फतेहाबाद, 7 अगस्त(जितेंद्र मोंगा): फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में आज महिला आयोग की सदस्य सुमन बेदी अचानक निरीक्षण करने के लिए पहुंची। उन्होंने अस्पताल की महिला वार्ड और जच्चा-बच्चा वार्ड मे सफाई व्यवस्था का भी पूरा जायजा लिया। इतना ही नहीं निरक्षण के दौरान अस्पताल की छतों पर चढ़कर बकायदा पानी की टंकियों का भी निरीक्षण किया गया। अस्पताल की सफाई व्यवस्था को लेकर सुमन बेदी काफी निराश नजर आई और उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को सफाई व्यवस्था को लेकर सख्त हिदायतें भी दी। महिला वार्ड और बाथरूम में सफाई का बुरा हाल था, तो वहीं पेयजल व्यवस्था में भी काफी कमियां देखने को मिली। सुमन बेदी ने स्वास्थ विभाग के सीएमओ मनीष बंसल को सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की हिदायत दी और आदेश दिए कि सफाई कर्मचारियों से सख्ती से काम ले।

मीडिया से बातचीत करते हुए सुमन बेदी का कहना है कि अस्पताल को साफ़ रखने के लिए अस्पताल स्टाफ के साथ आम जनता को भी सहयोग करना चाहिए, जो लोग मरीजों के साथ अस्पताल में आते हैं ज्यादातर गंदगी उनके द्वारा फैलाई जाती है। उन्हें भी अस्पताल प्रबंधन का सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने में सहयोग देना चाहिए। वही गर्भवती महिलाओं द्वारा ओपीडी पर्ची के लिए लाइन में खड़े रहने के सवाल पर सुमन बेदी ने सीएमओ को इस संबंध में आदेश दिए और कहा कि गर्भवती महिलाओं को लाइन में खड़ा ना रखा जाए। बल्कि उनके बैठने के लिए अलग से स्थान बनाया जाए, उन्हें वहीं ओपीडी की पर्ची मुहैया करवाई जाए। वहीं पिछले दिनों फतेहाबाद भट्टू इलाके में एएनएम के द्वारा अपने नाती को इंजेक्शन लगवाने के लिए आई महिला के साथ हुई बदसलूकी के मामले में भी उन्होंने सीएमओ को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *