सिरसा, 7 अगस्त(सुरेंद्र सैनी): प्रदेश भर की तरह सिरसा में भी रोडवेज का चक्का जाम है। सुबह से ही रोडवेज कर्मचारी बस स्टैंड के बाहर धरने पर बैठे हैं। बता दें, रोडवेज कर्मचारी केंद्र सरकार के मोटर व्हीकल एक्ट संशोधन बिल 2017 और राज्य सरकार द्धारा 700 प्राइवेट बसों को परमिट देने के विरोध में नारेबाजी करते हुए अपना रोष जता रहे हैं। वहीँ इस दौरान रोड़वेज कर्मियों की इस हड़ताल को लेकर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बस न मिल पाने के कारण महिलाओं व छोटे छोटे बच्चों को काफी दिक्कत आई।
कर्मचारी नेता का कहना है कि केंद्र सरकार ने मोटर व्हीकल एक्ट संशोधन बिल 2017 लोकसभा में पास करवाया है और अब इसे राज्यसभा में पास करवाने जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ठेकेदारों के माधयम से 700 बसों को किलोमीटर स्कीम के तहत चलाना चाहती है जिसका रोडवेज कर्मचारी विरोध कर रहे हैं।