रोहतक, 7 अगस्त : रोहतक में हरियाणा रोडवेज की हड़ताल का पूरी तरह से असर देखने को मिला। रोडवेज की बसे प्रदशभर में पूर्ण रूप से बंद रही। जिससे यात्रियों को आने जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ी। पत्रकारों से बात करते हुए रोहतक रोडवेज के जीएम राहुल जैन ने बताया कि रोड़वेज की हड़ताल को देखते शहर में पूरे प्रबंध किए गऐ थे। उन्होंने कहा कि कुछ बसों को रवाना भी किया गया था, लेकिन रोडवेज कर्मीयो ने बसों को रोक लिया। जिसके कारण कुछ दिक्कते आई। उसके बाद बसों को रोककर रोडवेज कर्मी हड़ताल पर चले गऐ। जीएम ने बताया कि 75% रोहतक रोडवेज डिपों के कर्मचारी हड़ताल पर हैं इसके साथ ही उनका कहना था कि इस हडताल से रोहतक डिपों को आज 14 से 15 लाख का घाटा होगा।