सिरसा, 6 अगस्त( सुरिंदर सैनी ) : किसानो की कपास की ख़राब हुई फसल के बिमा क्लेम न मिलने के विरोध में आज किसानो ने लघु सचिवालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। अखिल भारतीय स्वामीनाथन संघर्ष समिति के बैनर तले किसानो ने लघु सचिवालय के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ,किसानो का कहना है की जब तक बीमे का क्लेम ब्याज समेत नहीं मिलता तब तक उनका धरना जारी रहेगा।
किसान नेता विकल पचार ने बताया की कृषि विभाग के अनुसार सिरसा ज़िले में किसानो की 70 प्रतिशत कपास की ख़राब हुई थी जिनका मुआवजा 170 करोड़ रुपये का बिमा क्लेम बनता है,जिसका भुगतान एक जनवरी को हो जाना था,लकिन अभी तक किसानो को बीमे का क्लेम नहीं मिला है.इसी के विरोध में सिरसा ज़िले के किसान अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है.किसान नेता विकल पचार ने कहा की जब तक किसानो को ब्याज समेत क्लेम नहीं मिलता तब तक उनका धरना जारी रहेगा।