सिरसा, 6 अगस्त ( सुरिंदर सैनी ) : ज़िले भर के कई सरपंचो ने आज लघु सचिवालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। सरपंचो ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की,सरपंचो का कहना है की सिरसा ज़िले में अन्य ज़िलों के मुक़ाबले मटेरियल रेट बहुत कम है,जिससे गांव में विकास करवाने में समस्या होती है,हमारी मांग है की मटेरियल रेट बढ़ाया जाये।
सरपंच एसोसिएशन के ब्लॉक प्रधान बूटा सिंह ने बताया की डी सी मटेरियल रेट अन्य ज़िलों के मुक़ाबले बहुत कम है,जिस वजह से गांव में विकास कार्य नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया की पहले तो हमने गांव में अपनी जेब से पैसे लगवाकर काम करवा लिया लकिन आगे हम करवा नहीं सकते। हम इस मुद्दे को लेकर कई बार उपायुक्त से मिल चुके है,लकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है.उन्होंने चेतवानी देते हुए कहा की जब तक हमें लिखित में आश्वासन नहीं मिलता तब तक हमारी धरना ऐसे ही चलता रहेगा।