यमुनानगर, 6 अगस्त(वीणा अरोड़ा ) : यमुनानगर के जगाधरी स्थित ई कालोनियों में दर्जनों लोग डायरिया की चपेट मे आ चुके है और ऐसे में उल्टी व दस्त लगने स अब तक तीन लोगो की मौत भी हो चुकी है लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इन लोगो की पुष्टि तो नही की जबकि डायरिया की चपेट में आए लगभग एक सौ लोगो पर विभाग मोहर तो लगा रहा है लेकिन हर साल बरसात के बाद ऐसे हालात होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने सबक नही लिया।
सरकारी अस्पतालों के बेडों पर पडे मरीज उल्टी और दस्त से पीडित है और यह जगाधरी के तीन कालोनियों के लोग है जिनमें शंति कालोनी मुखर्जी पार्क केसर नगर के ज्यादातर मरीज है और यह सभी मरीज पिछले कुछ ही दिनों से ऐसी बीमारी की चपेट में है दराअस्ल हर साल जब बरसात आती है तो उसके बाद ऐसे ही हालात कई कालोनियों में देखने को मिलते है। लेकिन विभाग इस बात का हर बार इंतजार करता है और बाद में पानी के सैंपल लेने के बाद डायरिया की बात मान लेता है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग और जन स्वास्थ्य विभाग के दावे यहा आकर हर बार फेल होते है और जब भी ऐसी घटना होती है उसके बाद नालियों से पानी के पाइपों को बाहर निकाला का काम होता है। हालाकि इस बार देखते ही देखते जगाधरी का सिविल अस्पताल डायरिया की बीमारी की चपेट में आने वाले लोगो से भरा हुआ है और विभाग की माने तो अब तक उनके पास 85 मरीज डायरिया की चपेट के आ चुके है यह आकडा तो महज जगाधरी के सिविल अस्पताल का है लेकिन इससे हटकर निजी अस्पताल भी इसी बीमारी से अटटे पडे है।