पलवल, 4 अगस्त(सौरभ वर्मा): जिला मुख्यालय से मात्र पांच किलोमीटर की दूरी पर बसे बहरोला गांव में पशु चोरी करने आए एक चोर को लोगों ने हाथ-पैर बांधकर इतनी बेरहमी से मारा की चोरी करने आए शख्स की मौत हो गई। जबकि उसके साथ आए दो साथी भागने में कामयाब हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान व पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोरचरी में रखवा दिया। पुलिस ने इस मामले में तीन सगे भाईयों के खिलाफ गैर इरादन हत्या का मामला दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
जांच अधिकारी एएसआई सुरेश कुमार के अनुसार, ईएएसआई रामबीर ने उन्हें बताया कि वे नेशनल हाईवे पर रात्रि गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली की बहरोला गांव के निकट खेतों में श्रद्धाराम के बेटे मकान बनाकर परिवार के साथ रहते है। रात्री में तीन चोर उनके मकान में भैसों को चोरी करने के लिए आया। परिवार के लोगों की नींद खुलने पर एक चोर को उन्होंने पकडक़ बांध दिया। जबकि दो चोर भागने में कामियाब रहे। उसके साथ मारपीट की, मारपीट में चोर की मौत हो गई। उनकी (पुलिस) टीम जब श्रद्धाराम के बेटों के घर के पास पहुंची तो उनके घर के आगे एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ था।
पुलिस ने बताया कि मृत व्यक्ति के बाँए हाथ व गले पर कट के निशान और शरीर पर चोटों के निशान थे। जांच अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि जब इस बारे में पुछताछ की तो पता चला है कि श्रद्धाराम के बेटे बीर सिंह, प्रकाश व राम किशन के घर भैंस चोरी करने आए चोर की उन्होंने पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ गैर इरादन हत्या का मामला दर्ज कर बहरौला निवासी रामकिशन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पहचान व पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोरचरी में रखवा दिया।