Sunday , 10 November 2024

शराब के ठेकेदारों की गुंडागर्दी, युवक को उतरा मौत के घाट

यमुनानगर, 3 जुलाई(वीणा अरोडा):  यमुनानगर में पहले शराब के ठेकेदारों की गुंडागर्दी की वीडियों सामने आती थी जिसमें यह ठेकेदार अवैध शराब बेचने वालों से मारपीट करते हुए नजर आते थे। लेकिन इस बार इन ठेकेदारों की गुंडागर्दी इस हद तक बढ़ गई कि समाज के इन ठेकेदारों ने अवैध शराब के शक में एक व्यक्ति की जान ही ले ली। शराब के इन ठेकेदारों ने पहले तो पवन नाम के युवक की बाइक को अपनी गाड़ी से टक्कर मारी और जब वह बाइक से नीचे गिर गया तो आरोपियों ने उसे अपनी  गाड़ी के नीचे कुचल दिया। वारदात को नजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शुरूवात में इसे हादसा मानने लग गई। लेकिन जैसे ही परिजन मौके पर पहुंचे उन्होंने इस बात पर हंगामा कर दिया। क्योंकि जहाँ यह हादसा हुआ वहां बाइक सड़क की एक तरफ खड़ा हुआ था और शव सड़क के बीचों बीच पडा था जिससे साफ साफ दिखाई दे रहा था कि पवन के ऊपर से गाड़ी को निकाला गया है। ऐसे में परिजनों ने रात को ही सडक पर जाम लगा दिया और पुलिस ने आनन फानन में हत्या का मामला दर्ज कर शव को कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी।
बता दें  कुछ दिन पहले भी शराब के ठेकेदारों ने पवन को रात के अंधेरे में रोका और उसके बैग और ढोलक की तलाशी ली यहाँ तक कि अवैध शराब के शक में ढोलक तक को फाड दिया गया। जिसके बाद मामला पुलिस थाने में पहुंचा, लेकिन पंचायत ने इस मामले में समझोता करवा दिया पर ठेकेदारों ने पंचायत में ही सीधे सीधे यह कह दिया था कि अगर दुबारा शराब बेची तो वह पवन की जान ले लेंगे। ऐसे में देर रात जब पवन किसी काम से भूत माजरा गांव में गया था और वहां से वापिस लौट रहा था तो करीब रात 11 बजे शराब के ठेकेदारों ने पवन की बाइक में टक्कर मार दी। आरोप है कि टक्कर लगने के बाद जब पवन जमीन पर गिरा तो आरोपियों ने गाडी को बैक कर उस पर चढा दिया और पवन को मौत के घाट उतारने के बाद आरेापी फरार हो गए।
देखना अब यह होगा की पुलिस कब तक आरोपियों को गिरफ्तार कर पाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *