कानपुर , 3 अगस्त। भारी बारिश के कारण यूपी में इन दिनों नदियां अपने पूरे उफान पर हैं। और यही कारण है कि शहरों में गलियां, सड़कें सभी पानी से भरी हुई हैं। इसकी मार आम जनता ही नहीं बल्कि पुलिस कर्मचारी भी झेल रहे हैं। हुआ यूँ कि सड़कों पर जल भराव के कारन वीआईपी ड्यूटी के दौरान डॉयल 100 की गाड़ी अंडरपास में भरे पानी में फंस गई। गाड़ी घंटो पानी में ही खड़ी रही और पुलिसकर्मी गाड़ी की छत पर ही बैठे रहे। घंटों मशक्कत के बाद क्रेन मंगवाकर गाड़ी को पानी से बाहर निकाला गया। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।
आपको बता दें कि ये कोई कानपुर का ही हाल नहीं है बल्कि यूपी के हर जिले का है। लेकिन लचर व्यवस्था के चलते बाढ़ और जलभराव से हाहाकार मचा हुआ है। फिलहाल बाढ़ को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है। नदियों के किनारे बसे गांवों को सुरक्षित जगह पर भेजा जा रहा है।