Sunday , 24 November 2024

खुले में नमाज के बाद अब दाढ़ी पर बवाल

गुरुग्राम, 2 अगस्त(सतीश कुमार राघव): भारत विभिन्न भाषाओँ के साथ विभिन्न धर्मों का देश माना जाता है। और इसकी यही खासियत सबको अनेकता में एकता का सन्देश देता है। लेकिन लगता है भारत की इसी खासियत को किसी की नजर लग गई है। ऐसा ही एक मामला साइबरसिटी गुरुग्राम से सामने आया है जहाँ कुछ लोगों ने जबरन एक मुस्लिम लड़के की दाढ़ी ही कटवा डाली। घटना गुरुग्राम के सेक्टर-37 इलाके का है। जहां तीन लोगों ने मेवात के रहने वाले जफरुद्दीन नामक युवक को पकड़ लिया और उसके साथ बदसलूकी की। इतना ही नहीं इन युवकों ने मुस्लिम युवक की दाढ़ी देखकर उस पर पाकिस्तानी होने की टिप्पणी की और उसे जबरदस्ती एक नाई की दुकान पर ले गए और युवक की दादी काटने को कहा। हालांकि नाई ने दाढ़ी काटने से मना कर दिया। जिस पर युवकों का गुस्सा नाई पर फूट पड़ा और उन्होंने नाई की भी पिटाई कर डाली। हद तो तब हो गई जब उन गुंडों ने जफरुद्दीन को दुकान में रखी सीट से बांध दिया और उसकी मर्जी बिना नाई से जबरदस्ती उसकी दाढ़ी कटवा दी।

पीड़ित युवक और उसके समुदाय के लोगों ने इस मामले की शिकायत पुलिस को देते हुए न्याय की मांग की,.लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि पुलिस ने मामला तो दर्ज किया लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं की। जैसे ही यह मामला मीडिया में आया तो आनन-फानन में पुलिस ने तीन आऱोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 ए..323..506..और 34 के तहत मामला दर्ज कर तीनों आऱोपियों को गिरफ्तार कर लिया

सोचने वाली बात तो यह है कि किसी को भी अपने धर्म के अनुसार रहने की इजाजत है और किसी की भी मर्जी के खिलाफ उसके साथ इस तरह का व्यवहार करना न तो इंसानियत की लिहाजे से सही है और न ही कानून की दृष्टि में यह उचित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *