सिरसा, 2 अगस्त(सुरेंद्र सैनी): सिरसा के गांव कालुआना के जगदेव सिंह सहारण की पुलिस हिरासत में हुई मौत को लेकर एसआईटी गठित करने व पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर मृतक की पत्नी मौजूदा सरपंच गीता देवी व अन्य ग्रामीण एस पी कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने मांग की कि इस मामले की जाँच एसआईटी से कराई जाए और साथ ही दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
गौरतलब है कि 17 अक्टूबर 2017 को पूर्व सरपंच जगदीश सिंह की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। परिजन लगातार इस मामले की एसआईटी से जांच करवाए जाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक से कोई ठोस आश्वसान नहीं मिलने पर ग्रामीण धरने पर बैठ गए हैं।
मृतक पूर्व सरपंच जगदीश जी की पत्नी और मौजूदा सरपंच गीता देवी ने कहा कि घटना के 10 माह बाद भी आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है उन्होंने आरोपियों की कॉल डिटेल और टावर की लोकेशन प्राप्त किए जाने की मांग की। साथ ही इस मामले की जांच एसआईटी का गठन करवाए जाने के लिए मांग की।