टोहना, 2 अगस्त(नवल सिंह): एक तरफ सरकार जगमग योजना के तहत सभी गांवों में बिजली पहुँचाने का काम कर रही है। वहीं प्रदेश सरकार भी अपनी जगमग योजना के तहत कई ऐसे गांवों में बिजली पहुंचा चुकी है जहाँ पहले बिजली की काफी समस्या हुआ करती थी। लेकिन टोहाना क्षेत्र का एक गांव ऐसा भी है जहाँ के लोग आज भी बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। हालात तो यह है कि इस गांव के लोग आज भी रात के समय दिये की रौशनी में जीवन यापन करने को मजबूर हैं। हम बात कर रहे हैं उपमण्डल के गांव पिरथला की जहाँ आज भी बच्चे दिये की रौशनी में अपनी पढाई करते हैं। प्रदेश सरकार की जगमग योजना से आज भी यह गांव महरूम है। बता दे कांग्रेस के समय इस गांव में महात्मा गांधी आवास योजना के तहत लोगों को प्लाट तो दिए गए लेकिन बिजली, पानी आज तक यहाँ नहीं पहुंचा। प्रदेश सरकार के गांव गांव में बिजली पानी जैसी सुविधा मुहिया करवाने वाले सभी दावे इस गांव में आकर टांय-टांय फिश हो गए। भाजपा सरकार अब तक इस गांव को बिजली मुहिया नहीं करवा पाई है।
मुलभुत सुविधाओं की कमी झेल रहे इस गांव के लोगों में प्रशासन के प्रति खासा रोष है। हो भी क्यों न आज 21 वी सदी में भी इस गांव के लोग बिजली पानी जैसी सुविधाओं के लिए भी तरस रहें है। आज तक किसी भी सरकार ने आकर इस गांव की सुध नहीं ली। यही कारण है इस गांव के लोग आने वाले चुनावों में वोट तक देने को तैयार नहीं है यह कहना है यहाँ के ग्रामीणों का जो प्रतिदिन कई समस्याओं का सामना करते हैं। यही कारण है कि इन लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर हैं इन ग्रामीणों की सरकार से मांग है कि पहले इस गांव में मुलभुत सुविधाओं की पूर्ति करे फिर जाकर इनसे वोट की उम्मीद करे। आई जानते हैं इस गांव के लोगों की समस्याओं के बारे में उनकी ही जुबानी।
वहीं गांव की इस समस्या के बारे में पंचायत प्रतिनिधी का कहना था कि ग्राम पंचायत ने प्रस्ताव डाल कर बिजली विभाग को इस बारे में सूचित किया था जिस पर उन्होंने पूअप्रूवल मिलने पर बस्ती में बिजली लगाई जाने की बात कही।
देखना अब यह होगा कि कब तक पिरथला गांव की किस्मत पलटती है और यह गांव भी अन्य गांवों की तरह जगमगता है।