सिरसा, 2 अगस्त(सुरेंद्र सैनी): सिरसा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मानसा में एक अल्ट्रासाउंड पर छापेमारी कर स्वास्थ्य विभाग की एक आशा वर्कर को लिंग टेस्ट करवाने के बदले में ₹10 हजार रुपए लेते रंगे हाथों कब्बू किया है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सुचना के आधार पर एक अल्ट्रासाउंड पर छापेमार कार्यवाही करते हुए एक फर्जी ग्राहक को भेजा जहाँ अल्ट्रासाउंड के मालिक का सभी रिकॉर्ड दुरुस्त पाया गया लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक आशा वर्कर के पास से दस हजार रुपए बरामद किए जोकि उसने लिंग जाँच करवाने की एवज में उस फर्जी ग्राहक से लिए थे जिसे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भेजा था।
जानकारी के अनुसार सिरसा के सिविल सर्जन को सुचना मिली थी कि मानसा में एक अल्ट्रासाउंड पर लिंग टेस्ट किया जाता है जिस पर कार्यवाही करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फर्जी ग्राहक बना कर भेजा। स्वस्थ्य विभाग की टीम ने मौके से आशा वर्कर नरेंद्र कौर से 10 हजार रुपए बरामद किए जोकि उसने लिंग टेस्ट करवाने के बदले में लिए थे। मगर यह पैसे उसने खुद ही अपने पास रख लिए जबकि अल्ट्रासाउंड का रिकॉर्ड दुरुस्त पाया गया।