सोनीपत, 1 अगस्त(संजीव कुमार): जिले की स्पैशल स्टाफ सोनीपत पुलिस ने लूट एवं मर्डर की घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी अखील जिला सोनीपत का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि इस मामले में संलिप्त अन्य आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
स्पेशल स्टाफ प्रभारी श्रीनिवास ने बताया कि 16 जुलाई को नरेन्द्र निवासी बैयापुर ने थाना सदर सोनीपत में शिकायत दी थी कि दो अज्ञात युवकों ने मेरे भाई राजेश की चैन छिनकर गोली मारकर हत्या की है। इस घटना का नरेन्द्र सिंह की शिकायत पर शस्त्र अधिनियम व भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना सदर सोनीपत में मामला दर्ज किया गया। बाद में जाँच का कार्य स्पैशल स्टाफ सोनीपत को सौपा गया। स्पैशल स्टाफ सोनीपत में नियुक्त एएसआई गुलशन कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपी अखील को गांव सेवली से गिरफतार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि अपने साथी के साथ मिलकर इस घटना को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपी ने अपराधों की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि वर्ष 2016 में अपने साथियों के साथ मिलकर हथियार के बल पर बदरपुर बार्डर दिल्ली से कार लूटने की घटना व वर्ष 2018 में अपने साथियों के साथ मिलकर हथियार के बल पर बुध विहार दिल्ली से अमेज कार लूटने की घटनाओं को अंजाम दिया था। गिरफतार आरोपी को आज न्यायालय में पेशकर चार दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। शीघ्र ही घटना में संलिप्त अन्य आरोपी को भी गिरफतार कर लिया जायेगा।