सिरसा, 1 अगस्त(सुरेंद्र सैनी): नगर परिषद् की चेयरपर्सन शीला सहगल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हुई वोटिंग में अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया है अब शीला सहगल की कुर्सी जाना लगभग तय है। इस फैसले के बाद अब सियासी बयानबाज़ी शुरू हो गई है। भाजपा के नेता राहुल सेतिया ने बड़ा बयान दिया है। राहुल सेतिया का कहना है कि ये हार भाजपा की हुई है न की शीला सहगल की। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में सिरसा विधानसभा में उनकी पत्नी सुनीता सेतिया को हराने का काम भी इन लोगों ने किया था। बता दे राहुल सेतिया की पत्नी ने सिरसा विधानसभा से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा था। हालाँकि वो चुनाव हार गई थी।
मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल सेतिया ने कहा कि भाजपा के ही एक बड़े नेता ने भाजपा की कमेटी को गिराने का काम किया है, जबसे भाजपा की कमेटी बनी थी तब से वो खुश नहीं थे। राहुल सेतिया ने कहा कि मुख्यमंत्री मनहोर लाल ने सिरसा के विकास के लिए करोड़ों रुपये कमेटी में भेजे थे,जिन पर काम भी शुरू हो रहा था। कल मुख्यमंत्री की तरफ से आदेश आये थे शीला सहगल को पक्ष में वोट करना है, लेकिन बावजूद इसके भाजपा समर्थित पार्षदों ने पार्टी के आदेशों को नहीं माना।