Sunday , 24 November 2024

प्रद्युम्न के पिता पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, CBI जांच के लिए डाली याचिका

गुरुग्राम । रेयान इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न की हत्या को लेकर अभिभावकों में भारी गुस्सा है. प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने सवाल उठाया है कि आखिर पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन से पूछताछ क्यों नहीं हो रही है. प्रबंधन से पूछताछ के लिए प्रद्युम्न के पिता ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. पिता की ओर से कोर्ट में याचिका दायर की गई है. बताया जा रहा है कि दोषियों को पकड़ने के लिए जिस तरह की कार्रवाई हो रही है, उससे प्रद्युम्न के पिता संतुष्ट नहीं हैं. उधर प्रद्युम्न की मां आत्मदाह की बात कर रही है.

 

प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट जा रहा हूं ताकि स्कूल प्रबंधन से पूछताछ हो. ऐसा कैसे हो सकता है कि कंडक्टर के पास हथियार हो और वो टॉयलेट में मौजूद हो. मैं सुप्रीम कोर्ट से रिक्वेस्ट करूंगा कि मामले की सीबीआई से जांच हो. ताकि जिम्मेदार लोग पकड़े जा सकें. प्रद्युम्न के पिता ने कहा कि मेरा बच्चा वापस नहीं आएगा. ऐसी घटना दोबारा न हो इसलिए सुप्रीम कोर्ट से दखल की रिक्वेस्ट कर रहा हूं. ताकि कोई भी तथ्य न छूटे.

 

 

वरुण ठाकुर ने कहा कि प्रद्युम्न को छोड़कर घर आया था, तभी कुछ मिनटों में ये हत्या की गई. ये सब सुनियोजित तरीके से किया गया. जब बच्चे का गला रेता गया तो क्यों किसी ने नहीं सुना. इस मामले में कुछ न कुछ छूट रहा है. मुझे मीडिया से पता चला है कि कंडक्टर के अलावा एक और शख्स का नाम सामने आ रहा है.

 

उधर हरियाणा पुलिस ने गुरुग्राम के रेयान स्कूल में 7 साल के प्रद्युम्न की हत्या के मामले में स्कूल प्रबंधन के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों अधिकारी गुरुग्राम के रेयान स्कूल के प्रबंधन से जुड़े हुए हैं. रेयान स्कूल के रिजनल मैनेजर और एचआर हेड जो कि स्कूल कोऑर्डिनेटर भी है इसकी गिरफ्तारी हुई है. इनकी गिरफ्तारी जेजे एक्ट के तहत की गई है. आज सोहना कोर्ट में इनको पेश किया जाएगा. इस मामले में अब आरोपी कंडक्टर अशोक समेत तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. सीबीआई जांच के लिए प्रद्युम्न के पिता सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *