गुरुग्राम, 1 अगस्त(सतीश कुमार राघव): गुरुग्राम पुलिस ने गुरुग्राम और एनसीआर में सक्रीय चैन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये गिरोह अपराध की दूनिया में अपराधिक वारदातों का शतक लगा चुके हैं।
पुलिस के हत्थे चढ़े यह तीनों बदमाश गुरुग्राम पुलिस के लिए पिछले कई सालों से सिरदर्द बने हुए थे। फिलहाल पुलिस ने चैन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के मास्टर माइंड समेत दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने काबुल किया कि वह नशे के आदि है और अपने नशे की लत व अपने शौक को पुरा करने के लिये वह इस तरह की वारदात को अन्जाम देते थे। लूट की वारदात को अंजाम देने के समय आरोपी अपने पास पिस्तौल भी रखते थे जिसका इस्तेमाल वह लोगों को डराने धमकाने के लिए करते थे।
जानकारी के अनुसार गुरुग्राम में रैकी करने के बाद इस गिरोह के सभी सदस्य अपने शिकार के लिए दिल्ली से गुरुग्राम आते थे औऱ उसके बाद जिस इलाके को चुना गया था उस इलाके में मोटर साइकिल पर सवाल होकर महिलाओं से चैन छिनकर या फिर कोई व्यक्ति अकेले में मिल गया तो उसके साथ बंदूक के बल पर छिनाछपटी करते थे।
स्नैंचिग की वारदात को अन्जाम देने के लिये आरोपियों ने पहले साल 2017 मे दिल्ली से एक पलसर मोटर साइकिल को चोरी किया था। ये दोनो इसी मोटर साइकिल पर सवार होकर वारदात को अन्जाम देने के लिये गुरुग्राम आते थे और वारदात को अन्जाम देने के बाद मोटर साइकिल को छिपाकर खडा कर दिया करते थे। संजय इस गिरोह का मास्टमाइंड था और 1994 से अपराध कि दूनिया में सक्रीय है। पकडे गए आरोपी पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं।
फिलहाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि अभी आरोपियों से कई ऐसे मामलों का खुलासा हो सकता है जो काफी समय से लटके हुए थे।