नरवाना, 1 अगस्त : शहर में पिछले काफी समय से हो रही चोरी की वारदातें नरवाना पुलिस के लिए सिर दर्द बन चुकी थी। आये दिन पुलिस की आँखों में धूल झोंक कर चोर बंद पड़े मकानों को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदातों को अंजाम देते आ रहे थे। चोरों पर नकेल कसने के लिए पुलिस की सीआइए टीम ने अपनी कार्यवाही तेज करते हुए गुप्त सुचना के आधार पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो चोरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इन चोरों ने नरवाना शहर ही नहीं बल्कि शहर के आसपास के इलाकों में भी चोरी की घटनाओं को बरखोफ अंजाम दिया।
नरवाना डीएसपी कुलवंत बिश्रोई ने जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने सुचना के आधार नरवाना बस स्टेंड से दो युवकों राजू व अजय को गिरफ्तार किया है जोकि चोरी के फिराक में थे। पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने काबुल किया कि उन्होंने जींद, सोनीपत व कैथल जिलों में दस चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया हैं ताकि चोरी की अन्य वारदातों का खुलासा किया जा सके ।