Sunday , 24 November 2024

एसटी/एससी एक्ट में हुए संसोधन का संत रामपाल के अनुयायियों ने किया विरोध

रोहतक, 1 अगस्त: सतलोक आश्रम के संचालक रामपाल के अनुयायियों ने शहर में एसटी/एससी एक्ट को पहले प्रारूप में लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। रामपाल के अनुयायियों ने इस मुद्दे को लेकर जिला उपायुक्त को अपना ज्ञापन भी सौंपा। आज रामपाल के अनुयायी मानसरोवर में सैंकड़ों की संख्या में इकट्ठे हुए और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे।

सतलोक आश्रम के प्रेस प्रवक्ता चाँद राठी ने बताया कि यह प्रदर्शन एसटी/एससी एक्ट में संसोधन के खिलाफ है। मोदी सरकार सुप्रीम कोर्ट की आड़ में दलितों के अधिकारों का हनन करना चाहती है। हमारी मांग है कि एसटी/एससी एक्ट 1989 को ही लागू किया जाए। उसमे किसी प्रकार की छेड़छाड़ न की जाए। अगर सरकार ने यह हमारी मांग नहीं मानी तो सतलोक आश्रम के सभी अनुयायी दलितों के साथ उनके हक की लड़ाई लड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *