कुरुक्षेत्र, 1 अगस्त : शिरोमणि अकाली दल की राज्य स्तरीय बैठक कुरुक्षेत्र के ऐतिहासिक गुरुद्वारा छटी पातशाही में चल रही है। इस बैठक में महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष बीबी जगीर कौर पहुंची। राज्यसभा सांसद बलविंदर सिंह भूंदड़ के भी इस राज्यस्तरीय बैठक में पहुचने की संभावना है। गौरतलब है कि शिरोमणि अकाली दल जोकि अभी तक हरियाणा में इनेलो के साथ मिलकर चुनाव लड़ता था अब शिरोमणि अकाली दल ने 2019 के लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है। इसी को लेकर अकाली दल 19 अगस्त को पिपली में रैली करने जा रही है। जिसमें पंजाब के पूर्व सीएम सुखबीर बादल शिरकत करेंगे।
बैठक में शामिल होने आईं शिरोमणि अकाली दल की महिला विंग की प्रधान बीवी जगीर कौर ने उम्मीद जताई कि लोकसभा चुनाव 2019 में अकाली दल हरियाणा में मजबूत दावेदारी पेश करेगी। जानकारी के अनुसार आगामी 19 अगस्त को कुरुक्षेत्र के पिपली में होने वाली शिरोमणि अकाली दल की रैली से पार्टी इसका आगाज करने जा रही है। जिसमें शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग आ रहे है।
वहीं इस दौरान बीबी जगीर कौर ने पंजाब में आम आदमी पार्टी की कलह पर निशाना साधते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी हवा का झोंका है जो हवा के साथ ही उड़ गए। वो पंजाब के किसी इतिहास से नही जुड़े है। उनका कोई जनाधर नही है।