कुरुक्षेत्र, 1 अगस्त। हरियाणा प्रदेश के कॉलेज और विश्विद्यालय में 22 साल बाद छात्र संघ के चुनाव सितम्बर के आखिरी सप्ताह में हो सकते है। यह आश्वासन मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को मिला।
छात्रसंघ चुनाव कॉलेजो और विश्विद्यालयों में जल्दी हो सकते है इस खबर ने ही छात्रसंघ नेताओं के चेहरे पर खुशी ला दी है। करीब 22 साल पहले बंसीलाल की सरकार ने छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगा दी थी। तत्कालीन बंसीलाल सरकार का मानना था कि छात्रसंघ चुनाव के जरिए असामाजिक तत्व इस आंदोलन में घुस गए हैं। यही वजह थी कि बंसीलाल सरकार ने छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगा दी थी। छात्रनेता जहाँ एक और छात्रसंघ चुनाव होने को लेकर खुशी जाहिर कर रहे है।वही उनकी मांग है कि चुनाव शांतिपूर्ण और लिंगदोह कमीशन की सिफारिश के अनुसार कराए जाएं।
वही छात्रों में भी छात्रसंघ चुनाव को लेकर खुशी है। उनका कहना है कि छात्रों से जुड़े कामों के लिए वे अब अपने छात्र नेता के पास जा सकेंगे।