Sunday , 24 November 2024

मानसून की लगातार हो रही बरसात से किसानों में ख़ुशी की लहार

मौसम विभाग ने पहले ही इस बार मानसून में अच्छी बरसात होने के संकेत दिए थे जिसके बाद किसानों ने अपने खेतों में जोर शोर से बुआई का काम शुरू कर दिया था। लगातार हो रही बरसात ने किसानों के चेहरों पर खुशियां ला दी है। बता दें किसानों ने इन दिनों खेतों में धान की फसल लगाईं हुई है और ये बरसात किसानों के लिए एक वरदान साबित हो रही हैं। बता दें धान की फसल को अधिक पानी की जरूरत होती है और इस बार हो रही अच्छी बरसात के कारण फसल को पानी देने की किसानों की चिंता लगभग खत्म हो गई है। बरसात के कारण किसानों को खेतों में कम मेहनत करनी पड़ रही है।

वहीं इस बारे में जब किसानों की राय ली गई तो किसान काफी खुश नज़र आए और खेतों में लगी धान की फसल भी बढ़ती हुई दिखाई दी। किसानों का कहना है कि लगतार हो रही बरसात की वजह से उन्हें खेतों में कम काम करना पड़ रहा है। इस दौरान किसान व् मजदूर खेतों में फालतू घास को साफ़ करते दिखाई दिए। किसानों का कहना है कि इस समय बरसात के कारण खेतो में पर्याप्त मात्रा में पानी है जिससे फसल तेज़ी से बढ़ रही है। किसानों ने इस बरसात को फसल के लिए फायदेमंद बताते हुए कहा कि अच्छी जीरी बजार में आएगी। बता दें धान की फसल अक्टूबर माह में काटी जाती है, लेकिन उससे पहले इस फसल को ज्यादा पानी चाहिए और उसके बाद पकने के लिए पर्याप्त धूप चाहिए।

बरसात के कारण बिजली के कटो से भी लोगों को राहत मिल रही है क्योंकि बिजली विभाग को शहर में बिजली कट लगाकर किसानों के ट्यूबवैल पर बिजली देनी पड़ती थी। हालाँकि कई राज्यों में अधिक बरसात होने के कारण वहां का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हुआ है लेकिन कुछ राज्यों में ये बरसात विशेषकर किसानों को काफी फायदा पहुंचा रही है।

जहाँ इतनी बरसात किसानों को राहत पहुंचा रही है वहीं किसानों को ये डर भी सत्ता रहा है कि अगर अधिक बरसात हो गई तो उनकी सारी फसल ख़राब हो जाएगी। उनका कहना है कि अधिक बरसात से उनके लिए ये समस्या आ जाती है कि इस पानी को खेतो में से कहाँ निकाले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *