Sunday , 10 November 2024

युवक की हत्या से गुस्साए परिजनों ने शव को बीच सड़क रखकर लगाया जाम

फतेहाबाद, 1 अगस्त(जितेंद्र मोंगा): फतेहाबाद के गांव गोरखपुर में नहर में नहाते समय कुछ युवकों के अपशब्द बोलने को लेकर हुए विवाद के बाद गोरखपुर के एक युवक की हत्या कर दी। घटना के बाद से युवक बिंटू की तलाश की जा रही थी, जिसका शव मंगलवार को राजस्थान के गोगामेड़ी के पास रामगढ़ माईनर से बरामद हुआ है।

मृतक की घटना से नाराज गांव गोरखपुर के लोगों व मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए फतेहाबाद-चंडीगढ़ रोड पर जाम लगा दिया। बता दे ,हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजन पिछले 14 घंटो से शव को सड़क पर रखकर जाम लगाए बैठे हुए हैं।

प्रदर्शनकारी मृतक के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी, 20 लाख मुआवजे के अलावा एसएचओ को सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकारियों ने मांगे पूरी नही होने तक रास्ता खोलने से साफ मना कर दिया। रोड जाम होने के कारण वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन पुलिस के समझाने के बाद भी प्रदर्शनकारी नहीं माने और प्रदर्शन जारी रखा।

मृतक युवक के परिजनो ने बताया कि पुलिस की गैर जिम्मेदाराना हरकत के कारण बिंटू का शव चार दिन बाद राजस्थान से बरामद हुआ जिसमें पुलिस ने कोई सहयोग नहीं दिया। जबकि पुलिस को इस मामले की सुचना पहले दिन ही दे गई थी। बावजूद सके पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस पूछताछ के दौरान प्रीतम व राममेहर ने घटना का खुलासा पहले दिन ही कर दिया था। लेकिन पुलिस ने परिवार के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगने दी। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने पैसे खाकर आरोपियों को वहां से भगा दिया।

 

मृतक युवक बिंटू के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। इस प्रदर्शन में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल है बावजूस इसके पुलिस प्रशासन ने मौके पर महिला पुलिस कर्मियों की कोई व्यवस्था नही की है।

वहीं इस मामले मे डीएसपी जोगिंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस मृतक के परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही है और जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।

गौरतलब है कि फतेहाबाद पुलिस की कार्यप्रणाली लगातार सवालों के घेरे मे बनी हुई है, इससे पहले भी एक महिला से छेडछाड मामले में आरोपियों की गिरफतारी ना होने के चलते एसपी कार्यालय के बाहर आत्महत्या का प्रयास किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *