Sunday , 10 November 2024

गुरूग्राम के प्रद्युम्न हत्याकांड पर हरियाणा सरकार सकते में ,मुख्यमंत्री ने कहा जघन्य अपराध,7 दिन में कर ली जायेगी कार्रवाई पूरी

चंडीगढ,9सितम्बर। हरियाणा के गुरूग्राम स्थित रयान इंटरनेशनल स्कूल के वाशरूम में शुक्रवार को सात वर्षीय कक्षा दो के छात्र प्रद्युम्न की गला रेत कर हत्या किए जाने की वारदात से हरियाणा सरकार सकते में है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वारदात को जघन्य करार देते हुए कहा कि मामले में सभी कार्रवाई सात दिन में पूरी कर ली जायेगी।
     चंडीगढ में स्कूल शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने कहा कि  बच्चे प्रद्युम्न की हत्या के मामले की जांच में यदि स्कूल प्रबंधक दोषी पाये जाते हैं तो मान्यता रद््द करने से भी अधिक सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि वे रविवार को गुरूग्राम पहुचकर पुलिस व प्रशासन के साथ बैठक कर मामले के सारे तथ्यों की जानकारी लेंगे। उन्होंने कहा कि अब तक की जानकारी में पता चला है कि प्रद्युम्न का गला वाशरूम में रेता गया और वह बरामदे में आकर गिरा। वाशरूम से बरामदे तक खून फैला दिखाई दिया।
     उधर गुरूग्राम के पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि रेयान स्कूल के छात्र प्रद्युम्न की हत्या के मामले में अब तक बस के कण्डक्टर अशोक को गिरफ््तार किया गया है। अशोक ने अपना अपराध कबूल किया है और कहा है कि उसने प्रद्युम्न के साथ अप्राकृृतिक यौन चेष्टा की थी। प्रद्युम्न के चिल्लाने पर पकडे जाने के डर से उसने हत्या कर दी। अशोक ने चैनलों के कैमरों के सामने भी अपना अपराध इसी तरह कबूल किया है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि इस वारदात का आरोपपत्र सात दिन में अदालत में दाखिल कर दिया जाएगा।
    इस बीच सेन्ट््ल बोर्ड आॅफ सैकण्ड््ी एजूकेशन ने इस मामले की जांच के लिए शनिवार को दो सदस्यों की जांच कमेटी का गठन कर दिया। स्कूल प्रबंधन से भी दो दिन में रिपोर्ट मांगी है। अभिभावकों में बढते आक्रोश को देखते हुए बोर्ड ने जांच कमेटी का गठन किया है। अभिभावक और स्थानीय लोग शनिवार सुबह रेयान स्कूल के बाहर जमा हुए और पुलिस जांच पर असंतोष जाहिर करते हुए घटना की सीबीआई जांच की मांग की। स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई। इसके बाद हरियाणा के सार्वजनिक निर्माण मंत्री राव नरवीर सिंह प्रद्युम्न के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे। सीबीआई जांच की मांग पर उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच की मांग एक आदत बन गई है। स्कूल की प्राचार्य नीरजा बत्रा को निलंबित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *