पलवल, 31 जुलाई(सौरभ वर्मा): पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय फसल अवशेष प्रबंधन कृषि यंत्र प्रोत्साहन मेला आयोजित किया गया। प्रोत्साहन मेला में जिला उपायुक्त मनीराम शर्मा ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। इस अवसर पर फसल अवशेष प्रबंधन कृषि यंत्रों की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई।
जिला उपायुक्त मनीराम शर्मा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि रबी व खरीफ की फसलों के बाद किसान खेतों में फसल अवशेषों को जला देते है। ऐसा करने से पर्यावरण प्रदूषित होता है। इसके साथ ही भूमि की ऊपरी सतह पर रहने वाले मित्र कीट मर जाते है। जिसके चलते भूमि की ऊर्वरक शक्ति खत्म हो जाती है और भूमि पूरी तरह से बंजर पड़ जाती है। उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा फसल अवशेषों के प्रबंधन के लिए कृषि यंत्रों पर 50 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जा रही है। किसानों को सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों को फसल अवशेषों को जलाने से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में कृषि विभाग द्वारा जागरूक किया जा रहा है। किसानों की आय को दोगुणी करने के लिए सरकार ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाऐं बनाई गई है।