रुड़की : श्रावण माह में शिव के अभिषेक के लिए गंगा जल लाने वाले कावड़ियों का आना शुरू हो गया हैं। कांवड़ पटरी पर कांवड़ियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी चौकस नजर आ रहा है। रूड़की के सोलानी पार्क, नगर निगम पुल से ड्रोन से कांवड़ पटरी की निगरानी की जा रही है। गणेशपुर पुल से आसफनगर झाल से तक ड्रोन के जरिये पूरी कांवड़ पटरी पर निगरानी की जा रही है तीन स्थानों से इन ड्रोन को कंट्रोल किया जा रहा है। एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है। एक ड्रोन से करीब एक किलो मीटर तक की निगरानी हो जा रही है।
उन्होंने बताया कि मंगलौर से लेकर मोहम्मदपुर झाल तक भी ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था की जा रही है। छह अगस्त से राजमार्ग पर भी ड्रोन से निगरानी होगी। सेना चौराहा, मलकपुर चुंगी के अलावा रामपुर में भी ड्रोन को तैनात किया जाएगा। कांवड़ियों के वेश में तैनात पुलिसकर्मियों को कुछ विशेष टिप्स दिए गए है उन्हें बताया गया कि अफवाह फैलाने वालों पर विशेष नजर रखें। इसके अलावा कांवड़ियों के साथ अच्छा व्यवहार करें। अपनी पहचान को भी छिपाकर रखें।