यमुनानगर, 28 जुलाई(वीणा अरोड़ा): पहाडों पर हो रही बरसात के चलते यमुना नदी अपने पूरे उफान पर है और ऐसे में यमुना नदी का जलस्तर देखते ही देखते खतरे के निशान से काफी ऊपर पहुंच गया है हथनीकुंड बैराज से यह पानी आज 4 लाख 34 हजार क्यूसिक से ऊपर बहने लग गया। जिसके चलते प्रशासन ने हाई अलर्ट की घोषणा करते हुए अंबाला में आर्मी और एयर फोर्स से संपर्क भी साध लिया है और ऐसे में यमुना में पानी की मात्रा को बढते देख दिल्ली नहर विभाग को भी हाई अलर्ट की सूचना दे दी है। ऐसे में जिला उपायुक्त ने यमुना नदी से स्टटे इलाकों को पूरी तरह से अलर्ट रहने की सलाह दी है और साथ ही सभी को यमुना नदी की तरफ न जाने की हिदायत दी है। फिल्हाल यमुना नदी के पानी का यह आंकड़ा और बढने की संभावना है और ऐसे में प्रशासन ने अभी से ही बाढ़ के बचाव के लिए कई टीमों का गठन कर हर समय तैयार रहने के आदेश दिए हैं।