सरकारी स्कूल में मिड डे मील बनाती महिला कर्मचारी उस समय हादसे का शिकार हो गई जब वह बच्चों के लिए मिड डे मील तैयार कर रही थी। हादसा चंडीगढ़ सेक्टर- 42 के गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल में घटित हुआ। हुआ यूँ कि आज मिड डे मील में बच्चों को छोले पूरी दिए जाने थे। पूरी तलते हुए अचानक महिला का पैर फिसल गया और उसकी बाजु तेल की कड़ाही से जा टकराई और गर्म गर्म तेल महिला की पीठ पर गिर गया। महिला को तुरंत सेक्टर- 16 अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने महिला को छुट्टी दे दी।
स्कूल की मिड डे मील इंचार्ज सिमरनजीत अरोड़ा ने महिला कर्मचारी के ठीक होने की पुष्टि करते हुए इस मामले की जानकारी पत्रकारों को दी।
वहीं स्कूल प्रशासन इस सारे मामले पर पर्दा डालता हुआ नजर आया और मीडिया को स्कूल की सीसीटीवी फुटेज देने से साफ मना कर दिया। सीसीटीवी फुटेज के बारे में स्कूल की मिड डे मील इंचार्ज सिमरनजीत अरोड़ा का कहना था कि वह उच्च अधिकारियों के आदेश के बिना स्कूल की सीसीटीवी फुटेज मीडिया को नहीं दे सकती।