सोहना, 28 जुलाई(सतीश कुमार राघव): स्कूलों में लगातार बढ़ रही अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है लेकिन इस पर स्कूल प्रशासन कितना सजग है यह देखने वाली बात है lसोहना के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 11 वीं कक्षा पढ़ने वाले छात्र को उसी की कक्षा के छात्र ने कैची से उसके हाथ पर वार कर दियाl घायल छात्र ने बताया कि छात्रों की कॉपी चेक हो रही थी व छात्र की कॉपी चेक कर रहे थे जब छात्र से आरोपी छात्र ने कॉपी चेक करने की बात कही तो छात्र ने यह कह दिया कि उसकी कॉपी चेक है l इतना सुनते ही सामने वाला छात्र गुस्से में आ गया और उसने अपनी जेब से कैंची निकाल कर उसके हाथों मार दी lइस में सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि छात्र का खून निकलता रहा लेकिन वहां मौजूद स्टाफ ने कोई सुध छात्र की नहीं ली lक्योंकि क्लास में टीचर ही मौजूद नहीं था छात्र को उसके साथी ही ने सोहना नागरिक अस्पताल में भर्ती करायाl जहां उसके पांच टांके लगाए गएl लेकिन मेडिकल बनाने की वजह डॉक्टरों ने भी छात्र को उसका भविष्य खराब करने की बात कह कर मेडिकल नहीं बनाया l
छात्र के पिता ने बताया कि उसे ख़बर लगी कि उसके बेटे को किसी लड़के ने केंचीं मार दी है उसके बाद में हस्पताल गया जहां डॉक्टरों ने मेडिकल की मना कर दी लेकिन बाद में प्रेशर देने के बाद डॉक्टरों ने उसकी मेडिकल बना कर दियाl अब पीड़ित परिवार ने सोहना थाने में इस बात की शिकायत की है सबसे बड़ी बात यह है इतने बड़ा मामला होने के बाद कोई भी स्कूल स्टाफ को इस मामले की भनक नहीं है।