Saturday , 5 April 2025

उकलाना में करोड़ों रुपए की ग्रांट में पल रहे डेंगू के मच्छर

हिसार, 27 जुलाई : उकलाना शहर को हमेशा प्रशासन की अनदेखी का शिकार होना पड़ा। यह कहना है उकलाना के स्थानीय निवासियों का। जिनका मानना है कि शायद उकलाना में अपोजीशन का विधायक होने के कारण उकलाना में विकास कार्यों के नाम पर सिर्फ बातें ही होती हैं। जिसका जीता जागता सबूत उकलाना की पुरानी अनाज मंडी में देखने को मिला। जहाँ मंडी में गहरे गड्ढे, गंदगी के ढेर, ठहरा हुआ गंदा पानी और उसके ऊपर मंडराते डेंगू के मच्छर इस बात की ओर ईशारा कर रहे हैं कि उकलाना में भले ही मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपए की ग्रांट की घोषणा की हो लेकिन यहाँ विकास कार्यों की जमीनी हकीकत इससे बहुत परे है I

मंडी में लगे गंदगी के ढेरों से परेशान अनेकों आढती एवं व्यवसायी आज सुबह इकट्ठे हुए और विकास कार्यों की पोल खोलकर रख दी।
स्थानीय लोगों ने नगर पालिका के कर्मचारी एवं भाजपा के कुछ नेता पर आरोप लगाया कि इनकी मिलीभगत से पैसों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। आमजन का यह भी कहना है कि लोगों की समस्याओं की ओर ना तो प्रशासन का ध्यान है और ना ही सरकार का।

वहीं जब भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मार्केट कमेटी के वाइस चेयरमैन ओमप्रकाश दनोदा मौके का जायजा लेने पुरानी अनाज मंडी पहुंचे तो उन्हें भी यहाँ फैली गंदगी से दो चार होना पड़ा। यहाँ तक की नेता जी भी यह कहते नजर आए कि मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपए विकास के लिए दिए हैं लेकिन कार्य नहीं हुए। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह खुद इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे I

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *