Friday , 20 September 2024

जिला कारागार में कैदियों का स्वस्थ्य चेकअप, 6 HIV पॉजिटिव बंदी मिले

जींद, 27 जुलाई : जींद स्वास्थ्य विभाग ने ज़िला कारगर में एक विशेष जाँच अभियान चलाया जिस में 450 बंदियों और कैदियों की जाँच की गई। जाँच के बाद चौकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है जो जेल प्रशासन और सिविल प्रशासन के साथ साथ सरकार के लिए भी किसी चेतावनी से कम नहीं है। जाँच में सामने आया है की जिला कारागार में 6 HIV पॉजिटिव बंदी मिले है इस के साथ ही 16 हैपेटाइटिस यानी काला पीलिया केस भी मिले है और 3 केस VDRL यानी वेनरल रिसर्च लैबोरेट्री यानि सेक्सुअल इन्फेक्शन के मिले है।

 

 

स्वास्थ्य विभाग ने सीएमओ संजय दहिया की अगुवाई में जेल में स्पेशल हेल्थ चेकअप अभियान चलाया था। जेल में बंद 450 बंदियों का चेकअप किया जा चूका है और अभी 300 के करीब बंदीयो की जांच बाकी है। स्वास्थ्य विभाग की जाँच टीम के साथ एक लेडी डॉक्टर और दो अन्य स्टाफ के कर्मचारियों ने डॉ संजय दहिया के नेतृत्व में बंदियों और कैदियों के स्वास्थ्य की जाँच की। जींद जेल में बंद सभी महिला बंदी और कैदी जांच में फिट पायी गई है। जिला कारागार में 700 के करीब बंदी और कैदी है। जिस में से अभी 300 के करीब कैदी और बंदीयो की जाँच की जानी अभी बाकि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *