रोहतक, 27 जुलाई : हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता कृष्णमूर्ति हुड्डा ने वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को लीगल नोटिस भेजा है। जिसमें कैप्टन से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर लगाए गए आरोपों का आधार पूछा गया है। कृष्णमूर्ति हुड्डा ने अपने वकील संत कुमार के जरिए लीगल नोटिस में 15 दिन का समय कैप्टेन अभिमन्यु को जवाब के लिए दिया है।
कैप्टेन अभिमन्यु को नोटिस भेजने के बाद कृष्णमूर्ति हुड्डा पत्रकारों से रूबरू हुए और कहा कि कैप्टन अभिमन्यु को 2019 के चुनाव में अपनी हार नजर आ रही है। उससे बचने के लिए कैप्टन ओच्छे हथकंडे अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर कैप्टन 15 दिन में भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए माफी नहीं मांगते तो उन पर मानहानि का केस दायर किया जाएगा।
गौरतलब है कि कैप्टन अभिमन्यु ने जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान अपने आवास पर आगजनी मामले में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा व उनके नजदीकियों पर गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके चलते कृष्णमूर्ति हुड्डा ने कैप्टेन अभिमन्यु से जवाब माँगा हैं।