टोहाना, 27 जुलाई(नवल सिंह): टोहाना शहीद चौक स्थित सेठी अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग की छापामार कार्रवाई के मामले में पुलिस ने सीएमओ मनीष बंसल की शिकायत पर अस्पताल संचालिका सीमा सेठी व बिचौलियों के खिलाफ पीएनडीटी एक्ट की धाराओं के अलावा आईपीसी 420 धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मौके से बरामद ओपीडी रजिस्टर, टैस्ट रिपोट रजिस्टर, हार्ड डिस्क के अलावा डीवीआर व 32000 रु राशि अपने कब्जे में ले ली है। पुलिस बिचौलियों को कोर्ट में पेश करेगी।
वहीं डीएसपी टोहाना ने बताया कि पुलिस पुछताछ के दौरान अस्पताल संचालिका डा सीमा सेठी का स्वास्थ्य बिगड़ जाने के कारण उसे उसके परिजनों के साथ चण्डीगढ के नीजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ज्ञात रहे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दलाल के माध्यम से एक फर्जी महिला मरीज बनाकर टोहाना स्थित सेठी अस्पताल पर लिंग जांच के लिए भेजा था उसी दौरान सीएमओ फतेहाबाद के नेतृत्व में गठित टीम ने छापामार कर महिला डाक्टर को रंगे हाथों लिंग जांच करते हुए मौके पर दबोच लिया था। वंहा मिले दस्तावेजों को विभाग ने कब्जे में ले लिया था । सेठी अस्पताल में लंबे समय से लिंग जांच करने की शिकायतें मिल रही थी उसी के आधार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस कार्रवाई का अंजाम दिया।