गुरुग्राम, 26 जुलाई(सतीश कुमार राघव): गुरुग्राम प्रशाशन नें मानसून आने से पहले लाख दावे किए थे कि शहर में इस बार मानसून के दौरान कहीं पर भी पानी नहीं भरेगा। लेकिन प्रशाशन के इन दावों की एक दो हल्की बारिश के दौरान ही हवा निकाल गई। गुरुग्राम शहर में जगह-जगह पानी भर गया है। लोगों को वहाँ से निकालने में भी काफी दिक्कत हो रही है, घरों में भी पानी घुस गया है । गुरुग्राम शहर के बीचों-बीच बसी सबसे पुरानी कॉलोनी जहां थोड़ी देर की बारिश में ही तालाब बन गया है । यहाँ से निकालना भी मुश्किल हो गया है , पैदल तो पैदल गाड़ी में भी निकालना मुश्की हो गया है , दुपहिया वाहन तो पानी में बंद हो रहे हैं , लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है । ऐसे में ये लोग करें तो क्या करें । येही हाल पूरे शहर का है ।
बीती रात से हो रही गुरुग्राम में बारिश ने एक तरफ प्रशआसनिक बदइंतजामी का पोल खोल दी है तो वहीं दूसरी तरफ जगह जगह पुलिस की मुस्तैदी नजर आई। आपको बता दें कि बारिश के बाद साइबरसिटी में जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। लेकिन इस बार बारिश से कोई खास जाम नजर नहीं आया। हालांकि ये तो बारिश की शुरुआत है। अगर समय रहते प्रशासन ने कोई ठोस कदम उठाया तो मुसलाधार बारिश के दौरान पूरा गुरुग्राम स्मीमिंग पुल में तब्दील हो जाएगा।