Friday , 20 September 2024

जींद जिला कारागार में तलाशी के दौरान कोल्ड्रिंक की बोतल में मिले मोबाइल

जींद, 26 जुलाई : जींद जिला कारागार में तलाशी अभियान के दौरान जेल में बने बाथरूम की छत पर एक कोल्डड्रिंक की बोतल में दो मोबाइल सेट, दो कार्ड रीडर व चार्जर बरामद हुए हैं। जेल प्रशासन की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कारागार उपाधीक्षक कंवर सिंह ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि जेल के ब्लॉक एक व दो में रात को कुछ सामान गिरने की आवाज सुनाई दी। जिसके मद्देनजर जेल वार्डनों ने रात को ही जेल की तलाशी ली। तलाशी के दौरा ब्लॉक एक व दो में बाथरूम की छत से एक कोल्ड ड्रिक की बोतल बरामद हुई। जिसमें दो मोबाइल सेट, दो चार्जर व दो कार्ड रीडर बरामद हुए। कंवर सिंह ने बताया कि जेल के बाहर से किसी व्यक्ति ने कैदियों तक पहुंचाने के लिए यह मोबाइल फेंके हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सिविल लाइन थाना के अतिरिक्त एसएचओ हरिकिशन ने बताया कि जेल प्रसाशन की और से मिली शिकायत के अनुसार मामला दर्ज कर लिया है और ये मोबाइल जेल तक कैसे पहुंचे इस पुरे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया की ये मोबाइल किसी सॉफ्टड्रिंक की बोतल काटकर उसमे फिट किये गए है और इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *