हिसार, 26 जुलाई : पूरे हरियाणा में मानसून की बारिश पिछले 2 दिनों से जारी है। हरियाणा के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है तो कुछ हिस्सों में में हल्की हलकी बारिश है। हिसार में मौसम विशेषज्ञ डॉ राज सिंह ने बताया कि आने वाले इस सप्ताह में मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना है हरियाणा के कुछ जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश होने की आशंका है तो कहीं कहीं पर तेज बारिश भी हो सकती है।
मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर सिंह ने बताया कि हिसार के अंदर पिछले 2 दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है और आगे आने वाले दिनों में भी इस प्रकार से ही बारिश होती रहेगी और कहीं पर तेज बारिश की भी उम्मीद है। डॉक्टर राज सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष भी इन महीनों में अच्छी बारिश हुई थी और इस बार भी मानसून की लगभग अच्छी बारिश हो रही है। उन्होंने किसान भाइयों को सलाह देते हुए कहा कि धान की फसलों के लिए बारिश बहुत अच्छी है। लेकिन जिन किसान भाइयों ने कपास की फसल उगा रखी है वह अपनी फसल में पानी को इकट्ठा ना होने दें और जो पानी इकट्ठा हो रहा है उसको बाहर निकाल दें ताकि फसल को कोई नुकसान ना हो।