Saturday , 9 November 2024

सरपंच के सस्पेंशन से नाराज ग्रामीण पहुंचे लघु सचिवालय

सिरसा, 26 जुलाई (सुरेंद्र सैनी): सिरसा के निर्बाण गांव के सरपंच विकास कुमार के सस्पेंशन के विरोध में गांव के सैकड़ो लोगों ने लघु सचिवालय पहुंचकर DDPO से मुलाकात कर गांव के सरपंच के सस्पेंशन को गलत बताते हुए दोबारा से जाँच की मांग की। वहीं DDPO प्रीतपाल सिंह ने ग्रामीणों को इस मामले में दोबारा जांच करवाए जाने का आश्वासन दिया।

निर्बाण गांव के निवासी रविंदर ने बताया कि गांव की पंचायती जमीन पर गांव के लोग कूड़ा कर्कट फेक रहे थे जिसे देखते हुए गांव के लोगों ने सरपंच से उस जगह को साफ कर पार्क बनाने को कहा। रविंदर ने बताया कि उस जगह एक सूखी हुई एक पेड़ थी जिसे कटवा कर शमशान भूमि में भेज दिया गया लेकिन गांव कुछ लोगो ने सरपंच की पेड़ काटने की झूठी शिकायत जिला प्रशाशन से की जिसको लेकर सरपंच को सस्पेंड कर दिया गया।

वहीं DDPO प्रितपाल सिंह ने बताया कि निर्बाण गांव के सरपंच को पंचायती भूमि से पेड़ कटवाने पर BDPO की रिपोर्ट पर ससपेंड किया गया था
जिसको लेकर गांव के लोग उनसे मिले है | प्रितपाल सिंह ने कहा कि इस मामले में प्रशाशन की तरफ से सीनियर अधिकारी से आगे की जाँच करवाई जाएगी
और रिपोर्ट में यदि सरपंच निर्दोष पाए जायेगे तो उन्हें बहाल कर दिया जायेगा यदि रिपोर्ट खिलाफ आई तो सरपंच को डिसमिस कर दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *