यमुनानगर, 26 जुलाई(वीणा अरोडा): पहाडों पर हुई तेज बरसात के चलते आज यमुना नहर का जल स्तर भी बढ गया हथनीकुंड बैराज से आज सुबह 9 बजे एक लाख 80 हजार क्यूसिक पानी छोडा गया जिसके कारण यमुना नदी में बाढ जैसे हालात पैदा हो गए है। आनन फानन में जिला प्रशासन ने यमुना नदी से स्टटे इलाके के लोगों को सतर्क रहने की स्लाह दी है तो वहीं यह पानी 72 घंटे के बाद दिल्ली में दस्तक देगा। जिसके चलते यमुना नदी के साथ लगते इलाके को इस पानी की मार झेलनी पड़ सकती है।
ऐसे में सिंचाई विभाग की तरफ से हथनीकुंड बैराज से छोडे पानी की सूचना दिल्ली नहर विभाग को भी दे दी गई है। बता दे कि 79 हजार क्यूसिक पानी आने पर ही हथनीकुंड बैराज खतरा घोषित कर देता है और ऐसे में आज शुरूवात में ही यह पानी एक लाख 80 हजार क्यूसिक तक पहुंच गया है और अभी यह पानी और भी बढने की उम्मीद जताई जा रही है।