टोहाना, 26 जुलाई(नवल सिंह): स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर टोहाना शहीद चौक स्थित सेठी अस्पताल में छापामारा। स्वास्थ्य विभाग को उकत अस्पताल में लिंग जाँच किए जाने की सुचना मिली थी जिसके तहत विभाग ने अस्पताल में छापमार कार्यवाही करते हुए अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया। स्वस्थ्य विभाग ने मौके से डीवीआर व अल्ट्रासाउंड रिकार्ड को भी जब्त किया । विभाग की यह कार्यवाही देर रात्रि तक जारी रही। गौरतलब है कि इससे पहले भी स्वास्थ्य विभाग इसी अस्पताल में कई बार लिंग जांच व भ्रूण हत्या को लेकर छापेमारी कर चूका है । मामले कि गम्भीरता को देखते हुए सिविल सर्जन डा मनीष मौके पर पहुंचे। विभाग की टीम में एसएमओ डा सतीश गर्ग, रतिया से वीके जैन, नरेंद्र खरब, एसएचओ प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग की यह पूरी कार्यवाही ड्यूटी मैजिस्ट्रेट बीडीपीओ नरेंद्र सिंह की देखरेख में हुई।
जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने गुप्त सुचना के आधार पर एक डिकोय महिला को तैयार कर उसे अस्पताल भेजा जहां विभाग की टीम ने तुरंत छापेमारी करते हुए महिला चिक्तिसका को मौके से लिंग जांच करते हुए पकडा लिया।बता दें लिंग जाँच करने के आरोप में तीन से पांच साल तक की सजा हो सकती है। साथ ही डाक्टर का लाइसेंस रदद हो सकता है।