जीरकपुर, जुलाई। सोमवार हुई बरसात के कारण जीरकपुर के गाजीपुर रोड स्थित मोना ग्रीन्स सोसाइटी की बॉउंड्री वॉल गिर गई। गनीमत रही की जिस समय सोसाइटी की बॉउंड्री वाल ढही उस समय उसके आस पास कोई बच्चा मौजूद नहीं था। सोसाइटी के निवासियों का कहना है कि आमतौर पर शाम के समय उस जगह पर बच्चे खेलते हैं। सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर पर सोसाइटी के निर्माण में घटिया मेटीरियल का इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगाया है। सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ पुलिस में घटिया कंस्ट्रक्शन का इस्तेमाल करने और उसकी वजह से हुए हादसे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को हुई बरसात के बाद मोना ग्रीन्स सोसाइटी के ब्लॉक- J के पीछे बनी बॉउंड्री वॉल अचानक ढह गई जिससे लेकर सोसाइटी वासियों को इस बात का भय सताने लगा है कि बिल्डर ने सोसाइटी के नर्माण में घटिया क्वॉलिटी का मेटीरियल इस्तेमाल किया है जिससे एक ही बरसात में दीवार गिर गई। सोसाइटी में रह रहे लोगों ने बिल्डर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्जा करवाई है।