सिरसा, 24 जुलाई(सुरेंद्र सैनी) : साध्वी योन शोषण में सजा काट रहे डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद से डेरे के संस्थानों के सभी बैंक खाते सील कर दिए गए थे। जिस वजह से अस्पताल की सुविधाओं पर काफी असर पड़ रहा था। अब हाईकोर्ट ने निर्देश दिए है की इस अस्पताल के देख रेख का काम नागरिक अस्पताल के सी.एम.ओ. द्वारा गठित कमेटी करेगी।
नागरिक अस्पताल के सी.एम.ओ. गोबिंद गुप्ता ने बताया कि हाई कोर्ट के आदेशानुसार एक एडहॉक गवर्निंग बॉडी बनाई गई है। जिसमें 7 सदस्य होंगे और इसके हेड सिविल सर्जन होंगे। इस कमेटी की देख रेख में अस्पताल का संचालन होगा। अस्तपाल के स्टाफ में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा। अस्पताल में फाइनेंस का काम ये कमेटी ही देखेगी। उन्होंने बताया कि कोर्ट ने अस्पताल के सभी डॉक्टर की डिग्री के जाँच के आदेश भी दिए हैं। गोबिंद गुप्ता ने बताया कि डेरे के अस्पताल की ओर से कोर्ट में एक एप्लीकेशन लगाई गई थी जिसमें बैंक के खाते सील होने की वजह से अस्पताल के संचालन में आ रही दिक्कतों से अवगत करवाया गया था। जिस पर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए ये निर्देश जारी किये है।