Friday , 20 September 2024

बरसात ने मचाया यमुनानगर में कहर, जलमग्न हुआ पूरा शहर

यमुनानगर, 24(वीणा अरोड़ा): यमुनानगर में रविवार को हुई 200 एमएम बरसात के बाद जिले में कई जगह हालात बद से बदतर होते हुए नजर आ रहे है आलम यह है कि इस बरसात के पानी से कई जगह सडके टूट चुकी हैं। एक ही बरसात ने शहर में जमकर तबाही मचा दी है। हालाकि जिन इलाकों में बरसात कम हुई है वहां पर भी अब बरसात का पानी एक बडी नदी की तरह दिखाई दे रहा है।

 

 

 

 

बता दे कि रविवार को जिले के कस्बा बिलासपुर और छछरौली में 200 एमएम बरसात हुई थी। जिसके बाद जिले में हर तरफ पानी ही पानी नजर आना शुरू हो गया था। तेज बरसात के बाद कही सड़कों पर तो कहीं लोगों के घरों में पानी घुस गया। हालात यह है कि यमुनानगर में दो फलाई ओवर व कई जगह से सड़कें पूरी तरह से टूट चुकी है और अब यही पानी नेशनल हाईवे तक पहुंच गया है। हालाकि कुदरत की इस आपदा के आगे प्रशासन भी नकमस्तक दिखाई दे रहा है। लेकिन उसके बावजूद भी प्रशासन लोगों को जल्द ही इस पानी से निजात दिलाने की बात कह रहा है। बता दे कि बिलासपुर में हुई बरसात का असर जिले के थाना छप्पर, मुस्तफाबाद, सुढैल, छछरौली आदि कई इलाको को प्रभावित कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *