रायपुररानी : जासपुर में बना मीट प्लांट बंद नही हुआ तो जासपुर, ककराली, नटवाल गांव सहित आसपास के गांव के पंच-सरपंच त्यागपत्र दे देंगे। यह कहना है पंचकूला के रायपुररानी के गांवों के सरपंचो का। पंचकूला के रायपुररानी के जासपुर में मीट प्लांट को बन्द करवाने के लिए ग्रामीण अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे गए है। जिला परिषद के सदस्य फोमलाल, जासपुर से सरपंच मनीष शर्मा, रमेश राणा, रमेश शर्मा सहित पांच ग्रामीण अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हैं । रायपुररानी के गाँव जासपुर के ग्रामीणों ने रोष मार्च निकालकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। सैंकड़ों की संख्या में क्षेत्र के लोगों ने मीट प्लांट बंद करवाने के लिए रोष मार्च निकला। आज इनैलो नेता अभय चौटाला भी धरना स्थल पहुचेंगे।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस महासचिव मनवीर कौर गिल भी अनशन स्थल पर पहुंचीं। बता दें, मीट प्लांट के विरोध में ग्रामीण रोड शो भी निकाला रहे। और जिला प्रशासन पर भी मिलीभगत के आरोप लगा रहे है।