रोहतक के साथ लगते गांव खेडी साघ के नजदीक आईएमटी के पास झाड़ियों में से एक युवक का शव मिलने से शहर में सनसनी फ़ैल गई। सुचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची और जाँच शुरू की। मृतक के शरीर पर गहरे चोटों के निशान मिले हैं। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि युवक की तेजधार हथियारों, लाठीडंडो व गोली मारकर हत्या की गई है। मृतक की पहचान गांव मौखरा निवासी नसीब के रुप मे हुई है। पुलिस ने मृतक के परिवार को मामले की सुचना फोन पर दी जिसके बाद मृतक के परिवार के सदस्य घटनस्थल पहुंचे। एफएसएल टीम ने मौके पर पहुँच शव की जांच की और उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया गया है।
मृतक के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि मृतक गांव खेड़ी साघ में दवाईयों की दूकान चलाता था। मृतक नसीब सुबह साडे छ बजे घर से गांव खेड़ीसाघ दुकान के लिए निकला था। मृतक के भाई का कहना है कि उनकी किसी के साथ कोई रंजिश नहीं है। मृतक के भाई ने इस बात की जानकारी दी कि गांव खेड़ी साध में दवाइयों की दूकान करने के दौरान दूसरे दूकानदार ने उन्हें दूकान खोेलने पर जान से मरने की धमकी दी थी। जिसकी शिकायत भी सरपंच और पुलिस को दी गई थी लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। मृतक के परिवार ने पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।