गुरुग्राम,23 जुलाई(सतीश कुमार राघव): अपनी ही सरकार की नीतियों को दुरुस्त करने में हो रही देरी को लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह दर्जनों रेजिडेंट्स वेलफेयर एशोसिएशन के साथ मिलकर कैंडल मार्च करते नजर आए। तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से सैकड़ों लोगों के साथ गुरुग्राम के एमजीरोड पर राव नरबीर सिंह कैंडल लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। आपको बता दें कि गुरुग्राम में एम जी रोड स्थानीय लोगों के अलावा आसपास रहने वाले लोगों के लिए भी सिरदर्द बन चूका है। आलम ये है कि रात के 10:00 बजे के बाद इस सड़क पर परिवार के साथ निकलना ना केवल मुश्किल है बल्कि नामुमकिन है। हालात ये है कि यहां हर रोज होती गुंडागर्दी और प्रोस्टिट्यूशन ने इस पूरे रोड को अपने कब्जे में ले लिया है। और इस सब के लिए जिम्मेदार हैं MG रोड पर बने पब और बार।
यह कहना है MG रोड पर होने वाली गलत गतिविधियों के खिलाफ कैंडल मार्च करते इन लोगों का।
गुरुग्राम के MG रोड पर होने वाली गलत गतिविधियों के खिलाफ कैंडल मार्च में शामिल हुए लोगों ने जहां एक तरफ अपनी बात और आवाज को जोरदार तरीके से सरकार पुलिस और प्रशासन के सामने रखा वहीं कैबिनेट मंत्री के भरोसे के बाद इन लोगों को उम्मीद है कि हालात जल्द बेहतर होंगे । इस सब के बीच एमजी रोड पर चलने वाले पब, बार, और मसाज पार्लर से जूड़े लोग कितने ताकतवर है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जो कल तक मामूली बीमारी थी वो महामारी में तब्दील हो चुकी हैं लेकिन इनका धंधा और धन्धे की आड़ में यह गंदा धंदा आज भी बदस्तूर जारी है।