पलवल, 21 जुलाई(सौरभ वर्मा): मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने पौधारोपण कार्यक्रम के तहत पलवल बस स्टैंड के निकट पौधारोपण किया। इस अवसर पर मार्किट कमेटी के दुकानदारों और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुडी महिलाओं ने भी पौधारोपण किया।
मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पौधारोपण करना जरूरी है। देश भर में पौधारोपण कार्यक्रम चल रहा है। पौधारोपण करना एक सरहानीय कार्य है। पर्यावरण को बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति जगह जगह पौधारोपण करने में लगे हुए है। पौधारोपण करने से पलवल शहर प्रदूषण मुक्त होगा और सुंदर बनेगा।
दीपक मंगला ने कहा कि पलवल शहर के सौंदर्यकरण के लिए हर व्यक्ति अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पौधारोपण करने से पलवल शहर की आवो हवा स्वच्छ रहेगी। मंगला ने मार्किट कमेटी पलवल के दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि दुकानदार अपनी दुकान के सामने एक पौधा अवश्य लगाए। जिसकी दुकान के सामने पौधा लगा हुआ है उसका पालन पोषण करें। पौधा जब वृक्ष बन जाएगा तो प्रदूषण से हमें निजात दिलाएगा।