फतेहाबाद, 21 जुलाई(जितेंद्र मोंगा): फतेहाबाद के रतिया थाना पुलिस ने 9 क्विंटल 72 किलो 900 ग्राम चूरा पोस्त बरामद की है। करीब 20 लाख रुपए कीमत की चूरापोस्त की यह बड़ी खेप गांव पिलछियां से महमदगी गांव के बीच पकड़ी गई है। लेकिन इस मामले मे पुलिस आरोपियों को पकड नही पाई और आरोपी पैदल ही ट्राली छोडकर भाग गए।
डीएसपी धर्मबीर पूनिया ने बताया कि चूरापोस्त से भरी ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है जबकि ट्रैक्टर ट्राली सवार तस्कर मौके से फरार हो गए। डीएसपी ने बताया कि जिस जगह चूरापोस्त से भरी ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में ली गई है वहां एक शहर पर सीसीटीवी लगा हुआ है। इस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। डीएसपी ने कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है। बता दें इससे पहले भी गांव खेरातीखेडा के पास पुलिस नशा तस्कर को पकड़ने में नाकमयाब रही थी। यह दूसरी बार हुआ है जब नशा तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए जोकि पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाता है।