अंबाला शहर सिविल हस्पताल में कल दोपहर से बिजली गुल है लेकिन CMO और पीएमओ को इससे कुछ लेना देना नही है। दोनों की एक दूसरे से बनती नही जिसका खामियाजा मरीज व तीमारदार भुगत रहे हैं। वहीं अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती लोग और तीमारदार हाथ वाले पंखे से काम चला रहे हैं। लेकिन बिजली कैसे ठीक होगी इसका जवाब किसी के पास नही है। पीएमओ साहब ने तो इस बारे में मीडिया से बात करने तक से ही इंकार कर दिया। वहीं जब हस्पताल में लाईट न होने का पता जैसे ही अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल को चला तो वे सीधे हस्पताल पहुंचे और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। इतना ही नही संबंधित अधिकारियों की इस हरकत से गुस्साए विधायक CMO दफ्तर पहुंचे और तुरंत उनके दफ्तर के AC व पंखे बंद करवा दिए। मरीजों के दर्द से वाकिफ विधायक ने अधिकरियों को यहाँ तक कह दिया कि आप में बिलकुल भी इंसानियत नही है इसलिए आपको कुर्सी पर बैठने का कोई हक नही है। विधायक ने सिविल सर्जन के दफ्तर का एसी व पंखे यह कहते हुए बंद करवा दिए कि जब तक हस्पताल की बिजली ठीक नही होती तब तक आप भी ऐसे ही दफ्तर में बैठो।
दरअसल हस्पताल की पीएमओ पूनम जैन की किसी भी CMO से बनती नही 3 दिन पहले कुर्सी पर आये सिविल सर्जन डाक्टर अशोक शर्मा के साथ भी उनका रवैया ऐसा ही है। अधिकारियों के आपस में ना बनने का खमियाजा आखिरकार मरीजों और उनके तीमारदारों को भुगतना पड़ा और इस भयंकर गर्मी को झलने को मजबूर होना पड़ा