दिल्ली, 20 जुलाई। अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल के भाषण के बाद प्रधान सेवक को राहुल ने दी जादू की झप्पी, झप्पी के बाद मोदी आए सख्ते में राहुल को एक फिर बुला मिलाया हाथ। ऐसा पहली बार हुआ जब संसद में विपक्ष के बड़े नेता ने प्रधानमंत्री को झप्पी दे दी।
कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने लोक सभा में प्रधानमंत्री को सबके सामने गले लगा लिया। राहुल को ऐसा करते कुछ पल के लिए तो नरेन्द्र मोदी हैरान रह गए। नरेंद्र मोदी ही क्यों उस समय लोकसभा में मौजूद सभी राहुल को ऐसा करता देख सख्ते में आ गए।
हुआ यूँ कि भाषण के समापन पर राहुल गाँधी ने बड़े ही शांत लिहाजे में कहा कि आप मुझे पप्पू कह सकते हो, गालियां दे सकते हो , इसके लिए मेरे मन में कोईं नफरत नहीं है। इतना कहने के बाद जहां सदन में हंसी के ठहाके लग रहे थे तो अचानक राहुल गांधी अपनी सीट छोड़कर प्रधानमंत्री के पास पहुंच गए और उन्हें गले लगा लिया।