रोहतक, 20 जुलाई : संस्कृत,संस्कृति एंव संस्कार पर तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में 28 से 30 जुलाई को होगा। यह जानकारी रोहतक में एनआरआई और बिजनेस मेन संदीप देशवाल ने पत्रकारों को दी। देशवाल ने यह भी कहा कि आज लोग अपनी संस्क्रति और संस्कारों को भूलते जा रहे है। लोगों को अपनी संस्कृति से जोड़ने के लिए ही इस तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया है। यह अपने आप का पहला ऐसा कार्यक्रम होगा। जोकि आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन महाराज के आशीवार्द से होगा। इस कार्यक्रम में हरियाणा के युवाओं को खास तौर पर निमंत्रण दिया गया है।
इस पत्रकार सम्मलेन के दौरान खेल जगत की जानी मानी हस्ती कुश्ती पहलवान योगेश्वर दत्त भी पहुंचे। वहीं योगेश्वर दत्त ने हरियाणा सरकार की खेल नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि धरातल पर खेलों के लिये जो सरकार मदद करती है वह खिलाडियों तक नहीं पहुँचती है। उन्होंने कहा कि जो कार्य मंजूर हुए है उन पर भी धीमी गति से कार्य चल रहा है। उन्होंने इस बात का उदहारण देते हुए कहा कि उनके खुद के गांव में कुश्ती खेल हाल बनाना था जिससे छः साल हो चुके है लेकिन अभी भी वो बन कर तैयार नहीं हुआ है। योगेश्वर दत्त ने सरकार से ग्रास रुट पर खिलाडियों की मदद करने की बात कही।